सरस्वती विद्या मंदिर, तिलौथू, रोहतास के प्रांगण में बंदना सभा में छात्रा लवली को सम्मानित किया गया. वे विद्यालय की पूर्व की छात्रा है. इस वर्ष बिहार सरकार द्वारा दरोगा पद हेतु आयोजित परीक्षा में उनका चयन हुआ है. इस अवसर पर विद्यालय की ओर से उनके पिता को एवं उनको अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया. लवली ने कहा कि सरस्वती विद्या मंदिर से हमें शिक्षा के साथ संस्कार भी मिला है. विद्यालय के छात्र-छात्राओं को संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि ‘कोशिश करने वाले की कभी हार नहीं होती’ इस वाक्य को सत्य मानकर छात्र-छात्रों को मिहनत करते रहना चाहिए. पिता रविंद्र कुमार सिंह ने भी विद्यालय के प्रति आभार व्यक्त किया.
इस अवसर पर आगंतुकों का स्वागत
प्रधानाचार्य जगदीश प्रसाद चौरसिया ने किया. समिति सह सचिव रामराज चौधरी, सदस्य
शशि भूषण प्रसाद, राधेश्याम तिवारी, आचार्य शरदचंद्र मिश्र, ऊषा सुसुम यादव,
प्रतिभा कुमारी एवं सभी आचार्य उपस्थित थे.