नवादा
(हिसुआ), 7 फरवरी। नगर के स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर के कक्षा आठ
के छात्र-छात्राओं द्वारा ग्राम सर्वेक्षण किया गया. यह सर्वेक्षण नवादा जिला
स्थित बगोदर गाँव में किया गया. छात्रों ने घर-घर जाकर गाँव के आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक विषय का सर्वेक्षण
किया . इस दौरान कक्षा अष्टम के छात्र-छात्राओं को पांच टोली में बंटा गया था. सभी
टोली में 6-6 छात्र-छात्राएं थी. ग्राम सर्वेक्षण अभियान में छात्रों में उत्साह
बना हुआ था. सभी प्रसन्नतापूर्वक पूछताछ कर रहे थे.
टोली
के नायक के रूप में सौरभ, भोला, सिमरन, काजल, शिवानी और अभिषेक ने प्रमुख रुप से
दायित्व का निर्वहन किया.